✍️सुरक्षा न मिलने पर जताया रोष,अवधेश राय हत्याकांड मामला


वाराणसी
:- अवधेश राय की हत्या में मुख्य गवाह अजय राय शुक्रवार को वाराणसी कचहरी पहुंचे। वाराणसी कचहरी एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई के समय अजय राय को सुरक्षा कवर नहीं मिला। इस बात से अजय राय आक्रोशित दिखे और इसे कोर्ट के आदेशों की अवहेलना बताया। 

👉अजय राय ने कहा कि अवधेश राय हत्याकांड में मैं मुख्य गवाह हूं और मुख्तार अंसारी आरोपी हैं। इसकी सुनवाई मेरी अपील के बाद वाराणसी कचहरी एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर की गयी है। ऐसे में हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने मुझे हर पेशी पर सुरक्षा कवर प्रदान करने का आदेश दिया था पर आज भी वाराणसी जिला प्रशासन या पुलिस ने मुझे कोई भी सुरक्षा मुहैया नही कराई।

👉अजय राय ने कहा कि यह पूरी तरह से कोर्ट के आदेश की अवहेलना है।  बता दें की कल ही कोर्ट के आदेश की अवहेलना मामले में ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे-बेटी समेत 10 लोगों पर जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता