✍️रोटरी इंटरनेशनल के 117 वीं वर्षगांठ पर रोटरी काशी ने मतदाता जागरूकता अभियान किया




 वाराणसी:- रोटरी काशी ने अपने मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में गणपति रेजिडेंसी सोसायटी, मंडुआडीह में लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी 7 मार्च को विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान में सहभागिता का संकल्प दिलवाया।

इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के 117वी वर्षगांठ  सदस्यों ने केक काटकर मनाया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीडीजी संजय अग्रवाल एवं हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के प्राचार्य रो. (डॉ) अनिल प्रताप सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।

 कार्यक्रम का संचालन रोटरी काशी के अध्यक्ष रो. (डॉ) बृजेश जायसवाल एवं सचिव रो. अरुण तिवारी ने किया। स्वागत रो. अनिल वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन रो. राम पांडे ने किया।


इस कार्यक्रम में रोटरी काशी के रो. अश्वनी श्रीवास्तव, रो. श्याम जी रस्तोगी, रो.आयुष्मान सुरेका, रो. सुधीर जरीवाला, रो.महेश गुलाटी, रो. सीए रमेश गुप्ता, रो. अमरेश पांडेय, रो.डॉ विजय पाराशर, रो. श्रेयांश द्विवेदी, रो. सुभाष कपूर, रो. माजिद खान, रो. संजीव कपूर, रो.भानु पांडेय, रो.फारुख खान, रो. राजेश गुप्ता, रो. सुभाष सिंह, रो. रमा शंकर जायसवाल, रो. (डॉ) ए पी राय, रो. अक्षय मित्तल, रो. अभिषेक धर दुबे आदि एवं गणपति रेजिडेंसी सोसायटी के संरक्षक रमेश सिंह, अजय सिन्हा, डॉ. बीपी शुक्ला, डॉ. जेपी उपाध्याय, पवन दुबे, मनोज दुबे, मनोज पांडेय, निगम नाथ जायसवाल,राम अचल सिंह,धर्मेंद्र तिवारी, भावेश झा, सुनील जायसवाल, गगन अग्रवाल अवध नारायण राय, विनोद पांडेय, आर के मिश्रा, विजया तिवारी, अनुपमा जायसवाल,मंजू  सिन्हा, तारा सिंह, विवेचना, रश्मि, मीना राय,प्रीति, सुनीता, गरिमा, आदि बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता