✍️गोलबद्ध होकर अधिवक्ताओं ने ली शपथ


Varanasi
:- वाराणसी सेंट्रल बार एसोसिएशन के सभागार परिसर में पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने गोलबद्ध होकर मतदान करने के लिए शपथ लिया। सेंट्रल बार के महामंत्री अश्वनी राय ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। सभी को मत देने का अधिकार है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यह देश लोगों की ओर से चुनी गई सरकार से चलता है। देश में केंद्र सरकार हो या किसी भी राज्य की, इसे लोग ही अपने वोट का इस्तेमाल करके ही बनाते हैं। वोट का अधिकार हमें बहुत ही संघर्ष के बाद मिला है। इसलिए देश के हरेक नागरिक का वोट डालना दायित्व बनता है। प्रत्येक मतदाता को अपने वोट का इस्तेमाल हर हालत में करना चाहिए। लेकिन वोट का इस्तेमाल भी सोच समझकर ही करना चाहिए। ऐसे प्रत्याशी को ही वोट किया जाना चाहिए, जोकि अपने हलके के विकास के लिए काम करे। लोगों के सुख दुख में शामिल हो। उनकी दिक्कतों को दूर कर सके। कभी भी मतदान का इस्तेमाल किसी के अंडर प्रैशर होकर या किसी लाभ से प्रभावित होकर नहीं करना चाहिए। यह चुनाव पांच साल के बाद ही आते हैं। गलत वोट का प्रयोग करके गलत प्रत्याशी का ही चयन होता है। जिसके लिए बाद में पांच साल तक पछताना पड़ता है। इसलिए सोच समझकर अपनी सूझ-बूझ के साथ ही वोट का प्रयोग करें।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता