✍️प्रो. रेखा बनी समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष


 वाराणसी:- उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम –1973 की धारा – 49 एवं परिनियम खंड – 2.20 के अधीन चक्रानुक्रम में वरिष्ठताक्रम एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी जी के आदेशानुसार प्रो. रेखा को बुधवार को समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। प्रो. रेखा की शिक्षा-दीक्षा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है। स्नातक में सर्वोच्य स्थान प्राप्त करने वाली एम. ए. मनोविज्ञान एवं समाजशास्त्र की मेधावी छात्रा रहीं। इन्होंने बी.एड., नेट, पी.एच.डी. एवं डी.लिट. की उपाधि प्राप्त की हैं। इनका विशेषीकरण ग्रामीण समाजशास्त्र, सामाजिक जनांकिकी एवं सामाजिक शोध है। इनके अध्यापन कार्य की यात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ से 2001 से प्रारंभ हुई। विश्वविद्यालय के विभिन्न समितियों में रहते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक कार्य करती रही हैं जिसमें अध्यक्ष महिला यौन उत्पीड़न प्रतिषेध समिति, समन्वयक एंटी-रैगिंग समिति, वर्तमान समय में विश्वविद्यालय की एस.सी./ एस.टी. प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भी हैं। प्रो. रेखा की अब तक 6 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं एवं उनके निर्देशन में 13 पी.एच.डी. एवं 30 एम.फिल. की उपाधि विद्यार्थी प्राप्त कर चुके हैं। प्रो. रेखा को सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं जिसमे डॅा. भीम राव अंबेडकर लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड 2010, अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड 2011 एवं डॅा. अंबेडकर फेलोशिप नेशनल अवॉर्ड 2021, भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा प्राप्त हुआ है। प्रो. रेखा ने विभाग के लिए अपनी भावी योजना के बारे में बताया की विद्यार्थियों के लिए नए एवं आवश्यक पाठ्यक्रमों जैसे ह्यूमन राइट्स एजुकेशन, जेंडेर सेंसटाइजेशन जैसे पाठ्यक्रम प्रारंभ करना, विभागी सेमीनार, पुरातन छात्र समागम, प्लेस्मेन्ट सेल, आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना के साथ-साथ नेट, जे.आर.एफ. कोचिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करना। अध्यापकों के लिए प्रोजेक्ट वर्क लाने का प्रयास के साथ-साथ अध्यापकों के लिए व्यक्तिगत चैम्बर की व्यवस्था एवं विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय सेमीनार, वर्कशाप व्याख्यान श्रृंखला, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभाग के अध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से किया जाएगा। इसस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी। जिसमें प्रो. रवि प्रकाश पाण्डेय, प्रो. मल्लिका चतुर्वेदी, प्रो. सुशील कुमार गौतम, प्रो. बृजेश कुमार सिंह, प्रो. अमिता सिंह, डॅा. भारती रस्तोगी, डॅा. जयप्रकाश, डॅा. राहुल गुप्ता , डॅा. सौम्या यादव, डॅा. पीताम्बर दास, डॅा. नवरत्न सिंह, डॅा. रश्मि सिंह, डॅा. सुरेन्द्र, डॅा. अमिता सिंह गौतम, डॅा. सिन्नी सिंह, डॅा. चंद्रशेखर, डॅा. संजय सोनकर, डॅा. अशोक श्रीवास्तव, डॅा. मनोज यादव, डॅा. मनीषा, के साथ साथ गंगापुर परिसर के प्रभारी डॉ.नन्दू सिंह ने स्मृतिचिन्ह भेंट किया साथ ही डॅा. विवेक कुमार यादव, डॅा. पुरुषोत्तम लाल विजय, डॅा. रीता, गौरव सतीश, प्रियंका, शिल्पी, पूजा भारती, स्मृति,नंदलाल आदि लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता