✍️हार्ट अटैक के कारण जाने माने मुशायरा आयोजक भर्ती
वाराणसी:- सामाजिक कार्यकर्ता व जाने माने ऑल इंडिया मुशायरा के आयोजक व ब्यक्तित्व के धनी अशफाक मेमन की अचानक हार्ट अटैक के कारण हालत गम्भीर होने में पर परिजनों द्वारा महमूरगंज गैलेक्सि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। संज्ञान आते ही उत्तरप्रदेश बार कॉउन्सिल के पूर्व चैयरमेन व सदस्य हरिशंकर सिंह पहुँचकर मुलाकात की और स्वास्थ्य सुधार व लम्बे आयु की कामना की। उक्त दौरान अधिवक्ता हरिशंकर सिंह के जूनियर अख्तर मेमन अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment