✍️दीवानी वाहन स्टैंड का हल जल्द,अगले सप्ताह खुलने की बनी सहमति
वाराणसी:- सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा प्रेस वार्ता आहूत कर कहा गया कि दीवानी परिसर के वाहन स्टैंड के लिए जिला जज महोदय से वार्ता के बाद उसे शुक्रवार से खोले जाने की बात की गई थी लेकिन कुछ कारणों से वाहन स्टैंड नहीं खुल पाया। कुछ दिक्कतों को दूर कर अगले सप्ताह से वाहन स्टैंड आम जनमानस व अधिवक्ताओं के लिए खुलने पर जिला जज महोदय से सहमति बन गई है यह जानकारी सेंट्रल बार महामंत्री अश्वनी कुमार राय द्वारा देते हुए कहा गया कि अधिवक्ता भाइयों की जो भी समस्या बार एसोसिएशन के सामने आ रही है उन सभी समस्याओं के समाधान के लिए बार एसोसिएशन संयुक्त रूप से प्रयास कर रहा है। समस्याओं के समाधान के लिए जिला जज वाराणसी के साथ ही अन्य अधिकारियों से भी लगातार वार्ता कर उनका समाधान कराया जा रहा है। बनारस बार अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि जिला जज महोदय ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक आहूत कर बार एसोसिएशन द्वारा बताई गई समस्या के निराकरण के संदर्भ में आवश्यक ठोस तथा प्रभावी निर्णय लेने एवं समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित करने का आश्वासन भी हम लोगों को दिया है।
Comments
Post a Comment