✍️ हमले के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय
वाराणसी:- बुधवार को वाराणसी कचहरी में अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी के ऊपर हमले को संज्ञान में लेते हुए वाराणसी के संयुक्त बार ने बैठक के दौरान घटना की घोर निंदा और आक्रोश जताते हुए शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया और मांग की अधिवक्ता अशोक तिवारी के विरुद्ध एफआईआर को तत्काल स्पंज कर हमलावर के विरुद्ध गैंगस्टर और रासुका लगाई जाय। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता के ऊपर हमला करने वाले आरोपी की वकालत/पैरवी किसी भी दशा में कोई अधिवक्ता नही करेगा। न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा ब्यवस्था हेतु तत्काल ठोस कदम उठाया जाय। कमेटी द्वारा अधिवक्ता पर हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई जिसमें जाँच के दौरान संयुक्त बार से दो पदाधिकारीओ को शामिल किए जाने की भी बात कही गयी।
Comments
Post a Comment