✍️बार एसोसिएशन वाराणसी ने संविधान संशोधन के लिए गुप्त मतदान की तिथि व समय घोषित की
by:Ankur patel
वाराणसी:- दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पद को लेकर गुप्त मतदान की तिथि व समय घोषित कर दी। गुप्त मतदान सीक्रेट बैलट के द्वारा कराया जाएगा। मतदान 5 सदस्यों की बनी टीम की निगरानी में होगी। वरिष्ठ समिति द्वारा संविधान संशोधन के लिये गठित 5 सदस्यीय समिति की बैठक अध्यक्ष कक्ष में वरिष्ठ समिति के चैयरमेन क्षत्रधारी सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। वरिष्ठ समिति के 5 सदस्यों में क्षत्रधारी सिंह, रामानंद श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार पाठक,अवधेश कुशवाहा, धीरेन्द्र नाथ शर्मा एवं अतिरिक्त 6 सदस्यी समिति में अशोक सिंह प्रिंस, अजय श्रीवास्तव,रुद्र पाठक,ऋषि देव मिश्रा, अशोक राय,सभाजीत सिंह रहेंगे कुल 11 सदस्यों के देखरेख में चुनाव सम्पन्न होगा।।
👉बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक-28-04-2022 को दिन में 11 बजे से 3 बजे तक गुप्त मतदान की कार्यवाही सम्पादित होगी। मतदान समाप्त होने के पश्चात उसी दिन मतगणना वरिष्ठ समिति व विशेष समिती द्वारा कराई जाएगी। इस सन्दर्भ में महामंत्री रत्नेश्वर कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया गया कि वह समस्त अग्रिम कार्यवाही वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष क्षत्रधारी सिंह के निर्देश पर सम्पादित करेगें। गुप्त मतदान से सम्बन्धित मतदान व मतगणना की समस्त प्रक्रिया में वरिष्ठ समिति के सभी सदस्य व विशेष समिति के सदस्य वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष का पूर्ण सहयोग करेगे।
👉गुप्त मतदान के दौरान मतदाता को अपना बार कॉउन्सिल ऑफ उत्तरप्रदेश का परिचय पत्र व सीओपी कार्ड या सीओपी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य रहेगा।
👉मतदान बनारस बार के सभागार में सम्पन्न होगा। बनारस बार के चुनाव में कुल 4445 सदस्य अपने मतदान का प्रयोग करेंगे, यह संख्या 2022 की सूची के अनुसार है,इसी सूची के आधार पर मतदान होनी है।
Comments
Post a Comment