✍️आक्रोशित महिला अधिवक्ताओं ने रोका एसडीएम की गाड़ी
वाराणसी:-राजातालाब तहसील के बाहर पीड़ित महिला अधिवक्ताओ ने एसडीएम उदय भान सिंह की गाड़ी को जबरन रोक लिया और जम कर हंगामा किया। महिला अधिवक्ता अपने जमीन की निजी मुकदमे में एसडीएम से पैरवी कर रही है। पीड़ित अधिवक्ताओ का आरोप है कि एसडीएम विपक्षी के प्रभाव में उनके मुकदमे को लगातार लटका रहे है।
👉 ग़ौरतलब है कि 25 दिन पहले ही इसी मुकदमे में राजातालाब तहसील के अंदर पीड़ित महिला व उसके छोटे भाई जो वह भी अधिवक्ता है के साथ विपक्षियों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसमे महिला अधिवक्ता समेत तीन लोग घायल हो गए थे। जिसमे एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। मारपीट के खिलाफ तहसील में ही एक दिन महिलाओं ने धरना भी दिया था। धरने में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चैयरमेन व वर्तमान सदस्य हरीशंकर सिंह भी शामिल थे।बार के पदाधिकारियो और अधिकारियों के तीन अस्वासन पर धरना तीन दिन के लिए स्थगित किया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही होने के कारण महिला अधिवक्ताओ का आक्रोश एसडीएम के ऊपर फुट पड़ा। महिलाओ की मांग है कि उनके मामले में तत्काल सुनवाई की जाय।
👉अधिवक्ताओ के दबाव में एसडीएम ने तत्काल फाइल को मंगाया और 27 अप्रैल 2022 तक कार्रवाई करने को मौखिक आश्वासन दिया। उनके इस मौखिक आश्वासन पर सभी अधिवक्ता गण वहां से लौटे गए।
👉घेराव करने में सेंट्रल बार के प्रबंध समिति सदस्य अम्बरीष सिंह , अधिवक्ता ज्योति सिंह, ऋतु पटेल,सुधा, अधिवक्ता सीता , जोजो सिंह, प्रिय लक्ष्मी, वरिष्ठ अधिवक्ता नीरा यादव, अंकित सिंह आदि लोग शामिल थे।
📢निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रोत्साहित एवं सहयोग करें
Google pay or phone pay 9451268245
Comments
Post a Comment