✍️एसडीएम राजातालाब के भ्रष्टाचार के खिलाफ महिला अधिवक्ता धरने पर,एक कि हालत खराब

 


वाराणसी: राजातालाब उपजिलाधिकारी वाराणसी उदयभान सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ महिला अधिवक्ता डीएम पोर्टेको पर धरने पर बैठ गई। महिला अधिवक्ता सुबह 12:30 से ही रात्रि तक बैठी रही। शाम 4:45 पर एसीएम चतुर्थ अंशिका दीक्षीत आई और प्रकरण की जानकारी और पत्रक लेकर एक घंटे में उच्चाधिकारी को अवगत कर बताने का अस्वासन दिया,पर रात्रि 8:30 तक कोई अधिकारी सूद तक नही ली। वही महिला अधिवक्ता को पता चलने पर की सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आए है तो दो महिला उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंची जहां पर काला कोट देखकर रोक दिया गया और अन्य पोशाक धारी को जाने आने में कोई रोक टोक नही किया गया।

 
👉इस दौरान वर्दी की रोब दिखाने में कचहरी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मिश्र बत्तमीजी करने में पीछे नही रहे,जहाँ पर उनके उच्च, बराबर रैंक और सिपाही भी थे जो अपने सरल स्वभाव में थे। बता दे कि विनोद कुमार मिश्र अपने बड़बोलेपन के लिए काफी चर्चित रहे है,अभी हाल में ही एक वॉयरल खबर चली थी जिसमे बोर्ड परीक्षा देने जा रहे स्कूली बच्चो को इनके द्वारा गाली देकर भगाया गया था। सूत्रों से कचहरी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मिश्र पूर्व में पुलिस लाइन भी हाजिर हो चुके है उक्त दौरान इनकी नियुक्ति रामनगर थाने पर थी।

👉बता दे कि उपमुख्यमंत्री से न मिल पाने पर महिला अधिवक्ता पुनः अपने धरना स्थल पर बैठ गईं। देर रात धरने पर बैठी अधिवक्ता प्रिय लक्ष्मी की हालत खराब होने लगी। cmo से टेलीफोनिक सम्पर्क करने पर दीनदयाल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा धरना स्थल पर जाँच भी गई। 

👉समाचार लिखे जाने तक 2:45तक कोई अधिकारी धरने पर नही आया। महिला अधिवक्ता धरने स्थल पर गस्ती और निद्रा के हालत में बैठी रही।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता