✍️ हरिश्चंद्र महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
वाराणसी: हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी के प्राचार्य प्रो॰(डॉ॰) रजनीश कुँवर जी ने महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि स्नातक (बी.ए., बी.कॉम., बी.एस-सी (गणित समूह), बी.एस-सी.(बायो समूह), बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए.), स्नातकोत्तर (एम.ए./एम.एस-सी गणित, एम.ए./एम.एस-सी सांख्यिकी , एम.ए. हिन्दी, एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. भूगोल, एम.ए. मनोविज्ञान, एम.ए. राजनीति विज्ञान, एम.कॉम, एम.एस-सी वनस्पति, एम.एस-सी प्राणि, एम.एस-सी. भौतिकी, एम.एस-सी. रसायन) एवं विधि की कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।
👉अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन महाविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट www.hcpgcollege.edu.in पर ही लॉगिन कर आवेदन करें अन्य किसी जगह से आवेदन ना करें। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व महाविद्यालय की विवरणिका (Prospectus) डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ लें। अपूर्ण या गलत आवेदन भरने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी एक बार आवेदन शुल्क जमा होने के बाद किसी भी दशा में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।
अंकुर पटेल (अधिवक्ता)
9451268245
Comments
Post a Comment