✍️मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश ने किया डीआईजी का सम्मान
Varanasi: 23 जून,वाराणसी कि अग्रणी साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र आरपीएफ के डीआईजी डा अच्युतानन्द झा के वाराणसी आगमन पर वाराणसी कैंट परिसर में स्थित कैलाश गेस्ट हाउस में मिथिला के परम्परा अनुसार मिथिला पाग,मिथिला दुपट्टा, महाकवि विद्यापति का मोमेंटम और संस्था द्वारा प्रकाशित मिथिला-मोद पत्रिका देकर सम्मानित किया।
👉अपने सम्मान से अभिभूत डा झा ने कहा कि सूदूर मिथिला से आकर वाराणसी में संस्था द्वारा मैथिली भाषा के प्रथम कवि विद्यापति महोत्सव,मैथिली भाषा के प्रथम पत्रिका मिथिला-मोद का पुनर्प्रकाशन, मिथिला कैलेंडर का प्रकाशन करके संस्था द्वारा मिथिला के संस्कृति को जीवंत बनाये रखने का जो कार्य किया जा रहा उसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है, संस्था के पदाधिकारीगण इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं।
👉कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष निरसन कुमार झा (एडवोकेट), गौतम कुमार झा (एडवोकेट), सुधीर चौधरी, दास पुष्कर, भोगेन्द्र झा आदि लोग शामिल रहे|
Comments
Post a Comment