✍️चतुर्थ शनिवार को खुली रहेगी कि वाराणसी कचहरी
वाराणसी: माननीय उच्च न्यायालय के पत्र सं० 225 / Admin. ( Services)/2022:Allahabad: Dated 25.05.2022 के अनुपालन में जनपद वाराणसी के न्यायिक अधिकारीगण को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान करने हेतु दिनांक 28.05.2022 को न्यायिक अधिकारियों के लिए अवकाश घोषित किया गया था ।
👉इसी क्रम में जनपद न्यायालय वाराणसी में माह जून 2022 के चतुर्थ शनिवार दिनांक 25.06.2022 को कार्य दिवस घोषित किया जाता है।
Comments
Post a Comment