✍️बार कौंसिल ऑफ उत्तरप्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न
प्रयागराज: बार कौंसिल ऑफ उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। बता दे कि अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी (गोरखपुर) व पांचूराम मौर्या (इलाहाबाद), कुल मिलाकर दो प्रत्याशी मैदान में थे। दोनों प्रत्याशी को 13-13 वोट मिले। वरिष्ठता के कारण अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी प्रथम छः माह तक अध्यक्ष पद पर आसीन रहेंगे तदोपरान्त आगामी छः माह तक अधिवक्ता पांचूराम मौर्या अध्यक्ष पद पर आसीन होंगे। वोट देने वालो में एडवोकेट जर्नल अजय कुमार मिश्र भी उपस्थित रहे। मतदान का परिणाम आने पर दोनों विजयी प्रत्याशी को बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चैयरमैन व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी। वही बधाई देने के लिए अधिवक्तागणों की तांता लग गयी।
Comments
Post a Comment