✍️ अधिवक्ता के खिलाफ शिकायती पत्र पर जांच समिति की बैठक
जौनपुर: दिनाँक 31/08/2022 को जौनपुर कलेक्टरेट अधिवक्ता समिति के सभागार में जांच समिति के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह (यूपी बार कॉउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य) ने अधिवक्ता के खिलाफ शिकायत की गई प्रार्थना पत्र पर अधिवक्ताओं एवं उभय पक्षों का बयान लिया।
👉 ज्ञात हो कि अधिवक्ता रेखा गौतम के खिलाफ कलेक्टरेट अधिवक्ता समिति जौनपुर ने उत्तर प्रदेश बार कॉउन्सिल में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर अध्यक्ष हरिशंकर सिंह को सदस्यीय जांच समिति बनाया गया था। समिति के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह जौनपुर जाकर बार के सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षो व द्वितीय पक्ष रखा गौतम का बयान दर्ज किया और अग्रिम कार्यवाही के लिए तिथि निश्चित किया।
Comments
Post a Comment