✍️ रामनगर अंडरपास पुल जलमग्न

अंकुर पटेल

👉""अंडरपास पुल है रोड से 2 से 2.5 फ़ीट नीचे""

👉""सीवर पाइप या अंडरपास के दोनों ओर रोड को डाउन कर हो सकता है समाधान""

रामनगर, वाराणसी: रामनगर बाईपास पुल मोदी अकादमी स्कूल की तरह जाने वाले पुल के नीचे अंडरपास में हर साल बारिश होते ही पानी भर जाता है। अंडरपास से छोटी गाड़ियों के अलावा बड़ी गाड़ियो जैसे ट्रक आदि के आवागमन से अंडरपास के दोनों ओर गड्ढे हो जाते हैं। बारिश के समय अंडरपास में जल भरने से छोटी गाड़ियों को गड्ढे का अंदेशा नही रहता जिससे आय दिन दुर्घटना होती रहती है। हर साल अंडरपास में बने गड्ढो को दो तीन बार रिपेयर किया जाता हैं पर रोड की रिपेयर करने व रोड बनाने वाले ठीकेदार भी अंडरपास में पानी लगने के समस्या से निजात नही दिला पा रहे है, जबकि पुल के एक तरफ नाला भी है जो एक बड़ी सीवर पाइप डालने से भी समाधान किया जा सकता है या तो पुल के दोनों ओर अंडरपास के रोड को डाउन करके रफ्टा (कॉजवे पाथ) बना दिया जाय तो आजीवन जल लगने की समस्या का निदान हो सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता