✍️ रामनगर अंडरपास पुल जलमग्न
👉""अंडरपास पुल है रोड से 2 से 2.5 फ़ीट नीचे""
👉""सीवर पाइप या अंडरपास के दोनों ओर रोड को डाउन कर हो सकता है समाधान""
रामनगर, वाराणसी: रामनगर बाईपास पुल मोदी अकादमी स्कूल की तरह जाने वाले पुल के नीचे अंडरपास में हर साल बारिश होते ही पानी भर जाता है। अंडरपास से छोटी गाड़ियों के अलावा बड़ी गाड़ियो जैसे ट्रक आदि के आवागमन से अंडरपास के दोनों ओर गड्ढे हो जाते हैं। बारिश के समय अंडरपास में जल भरने से छोटी गाड़ियों को गड्ढे का अंदेशा नही रहता जिससे आय दिन दुर्घटना होती रहती है। हर साल अंडरपास में बने गड्ढो को दो तीन बार रिपेयर किया जाता हैं पर रोड की रिपेयर करने व रोड बनाने वाले ठीकेदार भी अंडरपास में पानी लगने के समस्या से निजात नही दिला पा रहे है, जबकि पुल के एक तरफ नाला भी है जो एक बड़ी सीवर पाइप डालने से भी समाधान किया जा सकता है या तो पुल के दोनों ओर अंडरपास के रोड को डाउन करके रफ्टा (कॉजवे पाथ) बना दिया जाय तो आजीवन जल लगने की समस्या का निदान हो सकता है।
Comments
Post a Comment