✍️ रंगदारी,सूदखोरी व हत्या की धमकी के मामले में मटरू राय को मिली जमानत

 


वाराणसी: प्रभारी सत्र न्यायालय की न्यायाधीश किरन पाल सिंह की अदालत ने रंगदारी,सूदखोरी व हत्या की धमकी के मामले में अभियुक्त रमेश राय उर्फ मटरु पुत्र कैलाश राय निवासी उमरपुर थाना बक्सर (बिहार), हाल पता हुकूलगंज थाना लालपुर पांडेपुर वाराणसी को जमानत दे दी।

 बचाव पक्ष की ओर से न्यायालय में वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव व मनीष राय एवं विकाश सिंह ने पक्ष रखा

👉 अभियोजन के अनुसार वादी रविंद्र जायसवाल द्वारा इस आशय की प्राथमिकी थाना चेतगंज पर दर्ज कराई गई कि वादी को वर्ष 2007 में व्यवसायिक जरूरतों की खातिर सात लाख रुपया की आवश्यकता थी, तो वादी ने ब्याज पर रुपया देने वाले काशी सिंह से रुपया देने का अनुरोध किया तो काशी सिंह ने वादी को माह फरवरी, मई व सितंबर वर्ष 2007 में दो बार में दो-दो लाख व तीन लाख एक बार में कुल सात लाख रुपया ब्याज पर दिया था तथा सिक्योरिटी के रूप में कई सादे चेकों पर गवाह अन्नू गुप्ता एवं प्रदीप खरे के समक्ष से हस्ताक्षर करा लिया था और काशी सिंह द्वारा वादी को दी गई धनराशि सात लाख की वापसी के मद में कुल 65 से 70 लाख रुपया वसूल लिया गया जिसकी रिकॉर्डिंग वादी के पास सुरक्षित रखी हुई है। इतनी बड़ी धनराशि को ब्याज के रूप में लेने के बावजूद काशी सिंह एवं रमेश राय उर्फ मटरू राय द्वारा वादी का चेक कई बार मांगने के बाद भी नहीं दिया गया और उनके द्वारा कहा गया कि 33 लाख 50 हजार रुपया और दो या अपनी दुकान मेरे नाम करो नहीं तो तुम्हारा चेक अपने भाई जितेंद्र सिंह व साले अजय सिंह, रमेश राय मटरू को दे दिया हूं। अब तुम परेशान हो जाओगे। अप्रैल 2022 के तीसरे एवं चौथे हफ्ते में काशी सिंह व रमेश राय उर्फ मटरू राय द्वारा दो बार वादी हथुआ मार्केट में पीछे की तरफ बाथरूम के पास बुलाकर जहां पर गवाह के तौर पर राहुल सिंह एवं अन्नू गुप्ता मौजूद थे के सामने मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए वादी से बोले की तुम ब्याज देना बंद कर दिए हो और अब बीस लाख रुपए रंगदारी दो वरना तुम्हारी हत्या करा देंगे। रमेश राय उर्फ मटरू राय एवं काशी सिंह ने हथुआ मार्केट में पैसा देने के बावजूद जान से मारने की धमकी देकर कई सारे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराया और उनके द्वारा कहा गया कि और 33 लाख 50 हजार रुपया और दो नहीं तो बीवी और बच्चों को जान से मरवा देंगे। वादी ने डरकर कुछ समय मांगा तो काशी सिंह बोले अपने आदमी को भेजूंगा रंगदारी वसूलने कुछ दिन बाद पैसे का इंतजाम करके रखना। नदेसर के पास फिर वादी को धमकी दिए कि नहीं दोगे तो हत्या करा देंगे वादी काफी डरा हुआ है। यह लोग रंगदारी न देने के कारण कभी भी वादी या उसके परिजन की हत्या कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता