✍️घर मे घुसकर डीवीआर,जरूरी दस्तावेज व अन्य समान चोरी के मामले में अभियुक्त की जमानत मंजूर


वाराणसी
: अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश देव कांत शुक्ला की अदालत ने अभियुक्त दिलनवाज खान पुत्र स्व हसन रजा निवासी बाड़ी गढ़ही थाना रामनगर जिला वाराणसी को घर मे घुसकर 
डीवीआर,जरूरी दस्तावेज व अन्य समान चोरी के मामले में जमानत दे दी।

""बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुन्ना लाल यादव ने अदालत में पक्ष रखा""

👉अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा सुमित श्रीवास्तव ने इस आशय की तहरीर संबंधित थाने पर दिया कि उसका मकान नंबर एस ए 15/144-22 लोहिया नगर कॉलोनी जो कई दिनों से बंद था उक्त मकान में चोर पीछे के रास्ते से घुसकर रात को मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तथा अन्य कई जरूरी दस्तावेज मसलन प्रॉपर्टी से संबंधित पेपर मुकदमे से संबंधित पेपर की चोरी करके ले गए। वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर संबंधित थाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अभियुक्त के विरुद्ध धारा 457, 380 भा.द. वि. दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर चंद्रा चौराहे से बलवा रोड की तरफ रेलवे क्रॉसिंग के पास एक टैक्सी नंबर यूपी 65 केटी 5907 को घेर कर रोक लिया। चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति के नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो उसने नाम मोहम्मद जावेद बताया जिसकी जमा तलाशी से पहने हुए लोवर की दाहिने जेब से ₹650 बरामद हुआ टैक्सी के पीछे की सीट पर बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम दिलनवाज खान बताया उनकी जामा तलाशी से एक अदद सैमसंग मोबाइल फोन ब्लैक कलर बरामद हुआ बरामद पैसे के बारे में बताया कि यह पैसा दिनांक 22.08. 2022 को रात्रि में लोहिया नगर कॉलोनी आशापुर में एक बंद मकान से छत के सीढ़ी के रास्ते में घुसकर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर खोल ले गए तथा अलमारी में रखे हुए सामान कुछ कागज भी अपने साथ ले गए थे उसी रास्ते में रात में राह चलते हुए एक व्यक्ति को 1000 में डीवीआर बेच दिए तथा कागजात को घर जाते समय राजघाट पुल से गंगा नदी में फेंक दिए थे। यह जो  ₹650 बरामद हुए हैं उसी डीवीआर विक्री का पैसा है सिर्फ ₹350 खाने-पीने आदि में खर्चा हो गया। जिसके आधार पर धारा 411 भा. द. वि. बढ़ोतरी की गई।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता