✍️ पीटकर हत्या करने के चर्चित मामले में आरोपी की जमानत खारिज


वाराणसी
: प्रभारी सत्र न्यायाधीश किरन पाल सिंह की अदालत ने भाभी की पीटकर हत्या करने के मामले में आरोपी मनीष सेठ निवासी थाना दशाश्वमेध वाराणसी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। 

अदालत में ज़मानत प्रार्थना पत्र का विरोध जिला शासकीय अधिवक्ता आलोक चन्द्र शुक्ला ने किया।

बता दे की घटना दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में इसी साल बीते मई माह में हुई थी। अभियोजन पक्ष के अनुसार बीते 29 मई की देर रात 11 बजे कमरे के बाहर अकारण पानी गिराने पर वादी शालिनी सेठ (50 वर्ष) ने मना किया। इस पर ताई व उसकी दो पुत्रियों ने शालिनी के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान इनके ललकारने पर देवर मनीष सेठ हाथ में लाठी लेकर आये और भाभी शालिनी को लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया। हालत सीरियस देख इन्हें तुरंत बीएचयू अस्पताल ले जाया गया जहां चेकअप के बाद डाक्टरों ने गंभीर रूप से जख्मी शालिनी सेठ को मृत घोषित कर दिया। दशाश्वमेध थाने में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने आरोपी मनीष सेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

👉प्रभारी सत्र न्यायाधीश किरन पाल सिंह की अदालत में इसी मामले में जेल में बंद आरोपी मनीष सेठ की जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियुक्त के वकील व अभियोजन पक्ष की तरफ से डीजीसी आलोक चन्द्र शुक्ला ने जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध कर अपनी जोरदार दलीलें व तर्क न्यायालय के समक्ष रखा जिसके आधार पर न्यायाधीश ने जमानत प्रार्थना अर्जी को खारिज कर दिया। 

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता