✍️ BBA उपाध्यक्ष पद के दुविधा को एल्डर कमेटी ने किया दूर

वाराणसी: बीबीए वार्षिक चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न पदों पर प्रत्यासी बड़े गर्म जोश के साथ प्रचार प्रसार में लग गए। वही उपाध्यक्ष पद को लेकर कुछ प्रत्यासियो में दुविधा भी थी। कुछ प्रत्यासी अपना प्रचार कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कर रहे थे।

👉एल्डर कमेटी के वरिष्ठ समिति व चेयरमैन क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष पद केवल दो ही पद है, जिसमे से एक पद वरिष्ठ उपाध्यक्ष व दूसरा उपाध्यक्ष है। इसके अलावा कोई कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद नही है। 

👉चेयरमैन क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि जो भी प्रत्यासी उपाध्यक्ष के पद पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष अपने नामांकन फार्म पर भरेगा उसका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। वार्षिक चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों को संविधान के आर्टिकल 14 के उपखण्ड 8 के अनुसार किसी भी पद पर चुनाव लड़ने के लिए दी बनारस बार एसोसिएशन की कम से कम 10 वर्ष की सदस्यता अनिवार्य होगी।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता