वाराणसी : राजातालाब तहसील में अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई अब तूल पकड़ती जा रही है। जिसको लेकर सेंट्रल बार वाराणसी के अधिवक्ताओं द्वारा काफी संख्या में प्रस्ताव भी दिए गए। बृहस्पतिवार को राजातालाब तहसील,पिंडरा व सदर तहसील के अधिवक्ता काफी संख्या में वाराणसी कचहरी में आकर सेंट्रल बार के अध्यक्ष व महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडेय से मुलाकात की। सभी ने एक सुर में कहा कि अधिवक्ता के ऊपर हुए एफआईआर को स्पंज किया जाए और पेशकार के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाए। राजातालाब तहसील के मामले को लेकर सेंट्रल बार के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा बृहस्पतिवार को संपूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिलाधिकारी से वार्तालाप करने सीबीए अध्यक्ष, सीबीए महामंत्री सुरेंद्रनाथ पांडेय,तहसील बार राजातालाब महामंत्री नागेश कुमार उपाध्याय, सुनील सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, छेदी यादव व संजय सिंह दाढ़ी पहुंचकर अपनी बातो को प्रमाण के साथ रखा, जिसको देखकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उनको प्राप्त सुचना की आधी अधूरी जानकारी होने की बात कही गई और दो दिन बाद सम्पूर्ण मामलो को निस्तारण करने की बात सामने आई। ...
Comments
Post a Comment