✍️ बनारस बार एसोसिएशन में 13 को मतदान व 14 को मतगणना

अंकुर पटेल

वाराणसी: बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के वार्षिक चुनाव 2023 की वरिष्ठ समिति की आवश्यक बैठक मंगलवार को पदाधिकारियों एवं सदस्यगण के चुनाव के विषय में समिति के चेयरमैन क्षत्रवारी सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यगण सर्वश्री प्रमोद कुमार पाठक, संजय कुमार वर्मा,अवधेश कुशवाहा,धर्मेन्द्र नाथ शर्मा "गुड्डू तथा सहयोगी के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं अजय बरनवाल उपस्थित रहे। बैठक में दिनांक-13-12-2022 को मतदान एवं दिनांक-14-12-2022 को मतगणना के बाबत चर्चा हुई। दिनांक-13-12-2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 4 बजे तक दी बनारस बार एसोसिएशन के भवन में मतदान होगा। मतगणना दिनांक 14-12-2022 को पूवान्ह 8 बजे से परिणाम आने तक जारी रहेगी। चुनाव को सुचारू रूप से सम्पादित कराने हेतु कुल 70 सहायक चुनाव अधिकारी नामित किये गये। चुनाव की देखरेख करने हेतु पर्यवेक्षक के रूप में दीना नाथ सिंह, सौरभ श्रीवास्तव , राधेश्याम चौबे को नामित किया गया। चुनाव के मतदान के लिये कुल 60 बूथ बनाये गये है। मतदान के दिन उत्तर प्रदेश बार कौसिल के द्वारा जारी सी०ओ०पी० पहचान पत्र व जो एडवोकेट ए० आई० बी० ई परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है उन्हे ए० आई० बी० ई० प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है अन्यथा मतदान से वंचित होना पड़ेगा। कुल 20 पदों के लिये 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। दिनांक 13-12-2022 मतदान के दिन चुनाव प्रचार करने से प्रतिबन्धित किया गया। मतदान के समय मोबाइल से मत पत्र की फोटो लेना प्रतिबन्धित है, फोटो खीचने पर मतपत्र निरस्त कर दिया जायेगा। बैनर, कटआऊट, पोस्टर आदि लगाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। पर्ची भी नहीं वितरित करेगें मतदाता सूची दीवानी न्यायालय के पूर्वी पोर्टिको में चस्पा की गई है। कुल मतदाता 4901 है, जिसमें आजीवन सदस्य 3356 व 1545 साधारण है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता