✍️ सीबीए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न,कुल 70.95% प्रतिशत पड़े मत
"66 प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला मत पेटिका में बंद, 4438 मतदाता ने किया मतदान"
"सीओपी न होने से बहुत से मतदाता मतदान देने से हुए वंचित"
"18 दिसम्बर को होगी मतगणना"
वाराणसी: सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2023 एल्डर कमेटी द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न करा दिया गया। कुल मतदाता की संख्या 6255,जिसमे से 4432आजीवन सदस्य है और 1823 साधारण सदस्य है। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक था। सुबह से ही मतदान की गति धीमी रही,समय के बढ़ते की मतदान की गति भी बढ़ी। बहुत से मतदाता सीओपी न होने व न लाने से मतदान देने से हुए वंचित।
कुल 4438 मतदाता ने अपने मत का किया प्रयोग,इस प्रकार 70.95% प्रतिशत मत पड़े। मतदान के लिए 16 टेबल व 110 बूथों लगाए गए थे।
वोटर को दीवानी न्यायालय परिसर से होकर सेंट्रल बार के सभागार मेे बने बूथ मेे वोट डालकर कलेक्ट्री की तरफ बाहर निकलेंगे की व्यवस्था की गई थी। वोटो की गिनती 18 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होकर परिणाम आने तक जारी रहेगी ।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन राधेलाल श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 6 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं, जिनमें दीनानाथ सिंह, सौरभ कुमार श्रीवास्तव,राधेश्याम चौबे,सभाजीत सिंह,मजाहिरुल हक,अशोक सिंह प्रिंस प्रमुख हैं।
एल्डर कमेटी के सदस्यों ने निस्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक दिन पूर्व चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली थी। चुनाव में सदस्यों के रूप में राधेलाल श्रीवास्तव, राधेमोहन त्रिपाठी, केसर राय , जे पी सिंह,अजय कुमार श्रीवास्तव,महफूज़ आलम, संतोष कुमार सिंह के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यो में मनोनीत किए गए रामजन्म सिंह,हरिदास यादव ,अशोक राय, लालमन वर्मा प्रमुख है।
Comments
Post a Comment