✍️ नवनियुक्त सचिव ने किया सेन्ट्रल जेल का निरीक्षण
अंकुर पटेल
वाराणसी: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश के निर्देशानुसार सेन्ट्रल जेल वाराणसी का निरीक्षण प्रमोद कुमार गिरि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया। इस दौरान डिप्टी जेलर अमित वर्मा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कुल 1817 बंदी निरूद्ध पाए गए। कारागार चिकित्सालय के निरीक्षण में पाया गया कि इस चिकित्सालय में 14 बंदी मरीजों का ईलाज किया जा रहा है, जिसमे कोइ बंदी टी0बी0 से ग्रसित नहीं हैं,बंदी मरीजों से पृथक-पृथक वार्ता की गई व सभी के स्वास्थ व ईलाज के बारे में चिकित्सक से जानकारी ली गई। चिकित्सालय में बंदी मरीजों के मनोरंजन हेतु टी.वी. व स्वच्छ पानी हेतु एक आर.ओ. लगा पाया गया। जेल अस्पताल में भर्ती बंदी मरीजों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निराकरण हेतु जेल चिकित्सक व जेल प्रशासन को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। वर्तमान में जेल में निरूद्ध बंदियों को एल०ई०डी० बल्ब बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जेल में पोशाक बनाने का कार्य भी बंदियों द्वारा किया जा रहा हैl
पाकशाला (रसोई घर) के निरीक्षण ने साफ-सफाई पाई गई। महिला एवं पुरूष बंदियों को प्रातः नाश्ते में चाय, छोंका चना व गुड तथा दोपहर के भोजन में उड़द व चना की दाल, आलू पालक की सब्जी व रोटी दी गई है। सांयकाल के भोजन में रोटी, मसूड़ की दाल आलू बैंगन की सब्जी दी जायेगी। पेयजल हेतु जेल में एक बड़ा आर.ओ. प्लांट लगा है तथा बैरकों में आर.ओ. लगे हैं। वैरकों व जिला कारागार परिसर में साफ सफाई पाई गई। बंदियों से निशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता के सम्बंध में जानकारी ली गई, कुछ बंदियों द्वारा बताया गया कि उनके पास अधिवक्ता नहीं है जिनके नाम तथा प्रकरण लिखकर जेलर द्वारा प्रार्थनापत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Comments
Post a Comment