✍️ CBA: वरिष्ठ समिती के सदस्यों पर अधिवक्ता ने उठाया सवाल,दिया पत्रक

 वाराणसी: CBA चुनाव 2023 के वरिष्ठ समिति की संख्या पांच से सात होने पर ओमशंकर श्रीवास्तव ने उठाया सवाल, उन्होंने इस बाबत चेयरमैन वरिष्ठ समिति को लिखा पत्र एवं प्रतिलिपि CBA के अध्यक्ष मोहन यादव और महामंत्री अश्वनी राय को भी दिया।

ओमशंकर श्रीवास्तव ने पत्रक में लिखा की दी सेन्ट्रल बार एसोशिएसन बनारस द्वारा घोषित सूचनापट्ट की सूचना सम्मानित समाचार पत्रों के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी व एसोशिएसन के समस्त सम्मानित अधिवक्तागण को संस्था के बाइलाज के अनुरूप निर्गत सूचना से यह तथ्य संज्ञान में आया है कि वरिष्ठ समिति का गठन आप चेयरमैन महोदय के नेतृत्व में चार नामित सदस्यों के साथ पांच सदस्यीय एसोशिएसन द्वारा गठित किया गया है । परन्तु चुनावी प्रक्रिया के तहत तमाम सूचनाए व सम्मानित समाचार पत्रों के दिए गए प्रेस नोट में सात सदस्यीय वरिष्ठ समिति का नाम प्रकाशित हो रहा है जिससे आम सम्मानित अधिवक्तागण के मध्य उहापोह की स्थिति है कि क्या वरिष्ठ समिति में सदस्यों की संख्या बार एसोशिएसन द्वारा बढ़ाई गयी है अथवा बाइलाज में वरिष्ट समिति के सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी कराए जाने का विधिक अधिकार आप श्रीमन् के अधिकार में निहित है। उक्त तथ्य के बाबत् आज दिनांक तक कोई सूचना वरिष्ठ समिति में सदस्यों की संख्या की बढ़ोत्तरी के बाबत् न ही सूचना पट्ट पर न ही समाचार पत्रों के माध्यम से संज्ञान में आया है। अधोहस्ताक्षरी प्रस्तुत पत्र के माध्यम से सादर अवगत करा रहा है कि उपर वर्णित तथ्यों के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करने की महती कृपा करें ताकि आम सम्मानित अधिवक्तागण इस तथ्य से अवगत हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता