✍️ शिक्षक, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मनाया 13वाँ मतदाता दिवस
वाराणसी : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2023 को 13वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने के क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर के परिसर प्रभारी डॉ नंदू के दिशा निर्देशन में परिसर में मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में परिसर के शिक्षक,कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में बड़े उत्साह के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया। 👉मतदाताओं ने शपथ ली की "हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अछूनय रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेl"
Comments
Post a Comment