✍️ भेलूपुर मामला: झूठी शपथपत्र व 164 के बयान को लेकर महिला अधिवक्ता पहुंची एडिशनल पुलिस कमिश्नर के समक्ष



"घटना स्थल पर चार-पांच सीसीटीवी कैमरा मौजूद,अभी तक कोई जांच नही,हो रहे बड़े बड़े अनावरण,खुद को फसती देख पुलिस, कर रही लीपापोती"

👉अब सवाल उठता है की अधिवक्ता व पुलिस के बीच हुई घटना में कौन सही है ?
 
👉क्यों सीसीटीवी फुटेज की अनदेखी की जा रही ? 

👉क्या कोई बड़े लेनदेन कर या कराकर (अधिवक्ता या पुलिस) मामले को ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी मे है या हो रही हैं ?

अंकुर पटेल 

वाराणसी: भेलूपुर थाना अन्तर्गत बीते 29 दिसम्बर 2022 को महिला अधिवक्ता के ऊपर बर्बरता में वहा के एसएचओ रमाकांत दुबे के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया था।




👉उसके बाद सोशल मीडिया पर एक हलफनामा सुलह का वायरल हुआ।



👉जिसको लेकर महिला अधिवक्ता ज्योति सिंह व जोजो सिंह ने एडीसीपी संतोष सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया।


 👉प्रार्थना पत्र में कहा गया की मुकदमा दर्ज होने के बाद से अब तक विवेचक महोदय द्वारा ना कोई बयान दर्ज किया गया नाही 164 का बयान महिला अधिवक्ताओं का कराया जा रहा है। मुकदमा में पैरवी करने पर विपक्षी दलों द्वारा धमकी दी जा रही है कि ज्यादा मत उड़ो आप लोग नहीं तो आप लोगों को और आपके परिवार व परिचितों को भी अज्ञात मुकदमे में जेल भेज देंगे। औकात में आ जाओगे। अपितु कुछ अराजक तत्वों द्वारा झूठी शपथ पत्र तैयार कर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। और अफवाह उड़ाया जा रहा है कि हमारे द्वारा पैसा लेकर सुलह समझौता कर लिया गया है। इसमें लेश मात्र की भी सच्चाई नहीं है। हम प्रार्थी गण को मुकदमा वापस लेने के लिए काफी सामाजिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। जिससे हम अधिवक्तागण अपना न्यायिक कार्य करने में महसूस कर रही हैं और डर भय में जीवन यापन कर रही है। विवेचक महोदय द्वारा पुलिस के खिलाफ मुकदमा होने के कारण विवेचक में गलत तथ्यों को प्रकाश में लाने की कोशिश कर रहे हैं और विलंब कर रहे हैं।

👉एडीसीपी से मिलने के बाद अधिवक्ता जोजो व ज्योति सिंह ने क्या कहा सुनिए


👉 वायरल फर्जी हलफनामा के बाद अधिवक्ता ज्योति सिंह ने अपने Facebook से डालकर भ्रमित दूर किया





Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता