✍️ ""22 जनवरी को विशेष लोक अदालत और 11 फरवरी को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत""

 


वाराणसी: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा विशेष लोक अदालत आर्बिट्रेशन 22 जनवरी तथा राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को आयोजित की जा रही है। जिसके संबंध में जनपद न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी) की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों, न्यायिक मजिस्ट्रेटों एवं सिविल जजों की बैठक आयोजित की गई।

 ""22 जनवरी को विशेष लोक अदालत और 11 फरवरी को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत""

 👉जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा मुकदमों में नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए l

👉नोडल अधिकारी लोकअदालत अपर जिला जज संजीव कुमार सिन्हा ने सभी न्यायिक अधिकारियों को आगामी लोक अदालत हेतु अधिक से अधिक संख्या में पेटी अफैँसिस, आपराधिक शमनीय, ई चालान, अंतिम आख्याऐ व एन.आई एक्ट के वादों को चिन्हित कर निस्तारित करने के निर्देश दिये तथा समस्त सिविल जजों से अधिक से अधिक संख्या में वादकारियों को सुलह समझौते के आधार पर मुकदमे को निपटाने हेतु प्रेरित करना एवं उत्तराधिकार वादों को निपटाने के दिशा निर्देश दिये गए। 

👉अपर जिला जज प्रमोद कुमार गिरि द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों को विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में अधिक से अधिक नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए और उन मुकदमों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए जिनका निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया जा सकता है l 

👉सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि ने द्वारा बताया गया कि बैठक में अपर जिला जज, अनिल कुमार , अनुभव द्विवेदी , अवनीश गौतम , अपर जिला जज पोक्सो शैलेन्द्र कुमार , त्रिभुवन राम, अभय कृष्ण तिवारी, मनोज तिवारी ,श्रीमती सपना शुक्ला , राकेश पांडे एडीजे, देव कांत शुक्ला एडीजे,अभय कृष्ण तिवारी एडीजे,अनुतोश कुमार शर्मा एडीजे,रजत वर्मा एडीजे,मनोज कुमार सिंह एडीजे,सुभाष चंद्र तिवारी एडीजे, त्रिभुवन नाथ एडीजे, शैलेन्द्र सिंह एडीजे, अवनीश गौतम एडीजे, मनोज कुमार तिवारी एडीजे, अनुभव द्विवेदी एडीजे,प्रमोद कुमार गिरि एडीजे,विजय कुमार विश्वकर्मा, पवन कुमार सिंह, अश्विनी कुमार,नीतेश कुमार सिन्हा, उज्ज्वल उपाध्याय, महेंद्र कुमार पांडेय,आकाश वर्मा,साकेत मिश्र, सुश्री कीर्ति सिंह,सुश्री कोमल, वास्तव, धर्मेंद्र कुमार यादव, युगल शम्भुश्री गौरव सिंह,अश्विनी उपाध्याय,शक्ति सिंह, अर्पिता सिंह, निधि पांडे आदि न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार, लेख, विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें 


Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता