✍️ अन्याय प्रतिकार यात्रा के अभियुक्तों को मिली नियमित जमानत



वाराणसी
: अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान हुए बवाल के मामले में अंतरिम जमानत पर चल रहे नवसंघ अध्यक्ष असित कुमार दास, अमर बोस व पंकज सिंह उर्फ डब्ल्यू राय को नियमित जमानत मिल गयी। प्रभारी विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम की अदालत से सोमवार को तीनों आरोपितों को 20-20 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। इसके पूर्व तीनों आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया था। इस मामले में इसके पूर्व शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, महंत संतोष दास व महंत बालक दास को जमानत मिल चुकी है। 

अदालत में आरोपितों की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, मनीष राय व सौरभ यादव ने पक्ष रखा।

👉गौरतलब है कि गंगा में गणेश प्रतिमा के विसर्जन पर अड़े लोगों पर लाठीचार्ज किया गया था। इसके खिलाफ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने 5 अक्टूबर 2015 को मैदागिन के टाउनहाल से गोदौलिया तक अन्याय प्रतिकार यात्रा निकाली थी। जिसमें शामिल कुछ उपद्रवियों ने पहले पुलिस बूथ फिर एक सरकारी जीप में आग लगा दी। इस आग ने समीप में स्थित तांगा स्टैंड को भी अपनी चपेट में ले लिया था। इसमें एक मजिस्ट्रेट की जीप, फायर ब्रिगेड गाड़ी व पुलिस की वैन और लगभग 24 बाइक आग के हवाले कर दी गईं थी। इस घटना में दशाश्वमेध थाने में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, सतुआ बाबा आश्रम के महंत संतोष दास, पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास, पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अजय राय, पंकज सिंह उर्फ डब्ल्यू राय, अरुण पाठक, अजय चौबे, अमरनाथ यादव उर्फ डब्बल और असित दास समेत अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता