✍️ पादरी व प्रबंधक के खिलाफ परिवाद दाखिल
वाराणसी: कैंटोनमेंट स्थित सेंट मैरी चर्च के पादरी व प्रबंधक के खिलाफ बाहरी दीवार पर हिन्दू धर्म विरोधी मंदिरो के विनाश और शुद्धिकरण लिखें जाने के मामले में चौबेपुर बर्थराकला निवासी अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है।
👉अदालत ने इसे प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज करते हुए वादी का बयान दर्ज करने के लिए 27 जनवरी की तिथि नियत की है। यह परिवाद अधिवक्ता सिद्धार्थ के जरिये दाखिल किया गया है। जिसमे कहा गया कि 24 जनवरी को स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई जानकारी के बाद जिसके बाद वादी चर्च में गया, देखा कि चर्च के बाहरी दीवार पर मंदिर के विनाश व मंदिर के शुद्धिकरण की बात लिखी हुई हैं चर्च की दीवार पर लिखा है की मंदिर का विनाश स्वार्थ गर्व की राख से धर्म करे निर्माण येरु सालेम ईसा कथन सबसे बड़ा प्रमाण, उक्त लेख को प्रथमदृष्टि पढने मात्र से ही स्पस्ट होता है की यह लेख भारत के बहुसंख्यक हिन्दू की धार्मिक भावना आहत करने के उद्देश्य से लिखा गया है,इस लेख से जहा भारत की बहुसंख्यक हिन्दू समाज की धार्मिक भावना आहत हो रही है वही चर्च से जुड़े लोगो द्वारा हिंदी भाषा का सम्पूर्ण ज्ञान व समझ होने के बाद भी लिखकर प्रदर्शन करना इस बात को सिद्ध कर रहा है कि उन्होंने जानबूझकर सोची समझी साजिश के तहत धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से यह कृत्य कारित किया गया है,चर्च से जुड़े लोगों के इस कार्य से समाज में शांति व्यवस्था बिगड़ने का गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है तथा धार्मिक भावना भड़का कर जातिगत व धार्मिक विद्वेष पैदा कर देश की शांति व्यवस्था को प्रभावित करने के उद्देश्य कार्य किया गया है ऐसे विपक्षीगण पर आईपीसी की धारा 120बी,153 ख 294,295क, 298 के तहत जरिए सम्मन तलब किए जाने और विधि अनुसार दण्डित किए जाने क़ी मांग क़ी गई है।
Comments
Post a Comment