✍️ प्रयागराज हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन ने लिखा मुख्यमंत्री व राज्यपाल को पत्र

"यूपी बार कॉउंसिल के पूर्व चेयरमैन वं सदस्य हरिशंकर सिंह ने सुरक्षा, क्षतिपूर्ति, नौकरी और मकान की करी मांग"

वाराणसी: यूपी बार कॉउंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह ने अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल की दिनदहाड़े गोलीमार नृशंस उनके घर पर कर दी गई। उक्त हत्याकांड में उनके साथ- साथ उनके सुरक्षाकर्मी की भी बेदर्दी से हत्या कर दी गई। उक्त घटना से न केवल प्रशासन/ पुलिस की लापरवाही दृष्टिगत होती है, बल्कि अधिवक्ता और आम जन के बीच शासन की छवि धूमिल हो रही है। विगत काफी दिनों से लगातार संज्ञान में आ रहा है अधिवक्ताओं की नृशंस हत्या कर दी जा रही है और प्रशासन और पुलिस मूक बनी रहती है और अपराधियों के विरुद्ध कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाती है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं को प्रतिदिन नयायालय आने-जाने में असुरक्षा की भावना बनी रहती है व उन्हें न्यायिक कार्य में अपना सहयोग प्रदान करने में लगातार स्वयं व परिवार की चिंता रहती है। 

👉प्रयागराज में दिनदहाड़े इस हत्या की निंदा करते हुए हरिशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल से प्रदेश में जघन्य हत्या के शिकार अधिवक्ता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व उनके परिवार को कम से कम 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही प्रदेश में एडवोकेट्स एक्ट का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को प्रेषित करने की मां की है ताकि केंद्र सरकार उस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर उसे लागू करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मांग पर गौर न किया गया तो यूपी बार कॉउंसिल अधिवक्ता की रक्षा के लिए आंदोलन को मजबूर होगी।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता