✍️ एसएससी की परिक्षा में पैसा लेकर फर्जी कैंडिडेट बैठाने का मामला


""एसएससी की परिक्षा में पैसा लेकर फर्जी कैंडिडेट बैठाने के मामले में आरोपी की जमानत मंजूर""

वाराणसी: केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एस एस एफ में कॉन्स्टेबल, आसाम राइफल में राइफल मैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही की परिक्षा में पैसा लेकर फर्जी कैंडिडेट को बैठाने के मामले में सत्र न्यायालय वाराणसी के न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने अभियुक्त सौरभ कुमार यादव पुत्र पावरित यादव पता ग्राम झुंडो थाना खैरा जनपद जमुई बिहार को जमानत दे दी।

""अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र मोहन मिश्र व आलोक पाठक ने पक्ष रखा""

👉 अभियोजन कथानक के अनुसार वादी पुनीत परिहार द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया की दिनांक 06/02/2023 को एस०टी०एफ गोरखपुर टीम के HC विनोद कुमार व अन्य एस०टी०एफ० फिल्ड ईकाई वाराणसी पर आये। कार्यालय पर निरीक्षक पुनीत परिहार से मुलाकात कर HC विनोद कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एस एस एफ में कॉन्स्टेबिल (जी. डी.) आसाम राइफल्स में राइफल मैन (जीडी) और नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा 2022 (पेपर 1) कि परीक्षा में मु० नफीस के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति बैठकर परीक्षा देने की सूचना HC धीरेन्द्र यादव को जरिये मुखबीर प्राप्त हुई है। परीक्षा का केन्द्र देवा महिला महाविद्यालय बेलवा बाबा अपोजिट लमही गेट आजमगढ़ रोड पाण्डेयपुर वाराणसी है। इस सूचना पर निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारीयों को अवगत कराकर आवश्यक आदेश निर्देश प्राप्त कर वाराणसी एस०टी०एफ०. टीम निरीक्षक अरविन्द सिंह व अन्य हमराहियान को तत्काल कार्यालय बुलाया गया। प्राप्त सूचना से अवगत कराकर निरीक्षक पुनित परिहार मय हमराह व गोरखपुर की एस०टी०एफ० टीम उपरोक्त के साथ रवाना होकर मुखबिर के द्वारा बताये परीक्षा केन्द्र देवा महिला महाविद्यालय पाण्डेयपुर आये। वहाँ पर आयोजित परीक्षा SSC आब्जर्वर रुस्तम राम से मुलाकात कर प्राप्त सूचना से अवगता कराया गया। तत्पश्चात रुस्तम राम ने परीक्षा को आयोजित कराने वाले टी०सी०एस० कम्पनी के वेन्यू हेड विभाशु त्रिपाठी को परीक्षार्थी मु० नफीस नाम के परीक्षार्थी की उपस्थिति के बारे में पूछकर पता किया कि उपस्थित है, या नहीं। वेन्यू हेड (TCS) के द्वारा बताया गया कि मु० नफीस परीक्षा में उपस्थित है। इसके पश्चात मौके पर मु० नफीस को चेक किया गया तो उसके स्थान पर एक अन्य व्यक्ति जिसने अपना नाम अजीत कुमार बताया। मौके पर कार्यरत कक्ष निरीक्षक प्रमोद कुमार को अवगत कराकर पकड़े गये व्यक्ति अजीत उपरोक्त को पूछताछ हेतु विद्यालय के कार्यालय में लाया गया। दौरान पूछताछ अजीत उपरोक्त ने बताया कि उसे नफीस उपरोक्त की परीक्षा देने हेतु रु० बीस हजार में सौरभ कुमार यादव व शम्भू कुमार सरोज लेकर आये है जो कि परीक्षा केन्द्र के बाहर मौजूद हैं। इस पर निरीक्षक आलोक सिंह, हेड कांo धीरेन्द्र यादव, हेड कां० गौरव सिंह को तत्काल सौरभ व शम्भू नामक व्यक्तियों को पकड़ने के लिये भेजा गया। वहाँ पर मौजूद सौरम व शम्भू को पकड़कर कार्यालय (विद्यालय उपरोक्त) लाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता