✍️ लड़की के ब्यपहरण व पास्को एक्ट का का मामला
बचाव पक्ष की ओर से अदालत में विद्वान अधिवक्ता समशेर अली व कात्यायन यादव ने पक्ष रखा।
👉 अभियोजन के अनुसार प्रार्थीनी आरती देवी पत्नी सतीश कुमार पटेल ग्रा० भट्टी थाना लोहता जनपद वाराणसी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई की दी० 24-1-2023 को मेरी बहन कवीता जिसकी उम्र 17 साल लगभग हैं को आकाश पुत्र इम्रीत सोनकर थाना जमालपुर जनपद- मीरजापुर बहला फुसलाकर कही लेकर चला गया। हमने काफी ढूंढा नही मीली। तब प्रार्थना पत्र देने आई हूँ। आवश्यक कार्य वाही करने की कृपा करे।
👉अभियुक्त की ओर से विद्वान अधिवक्ता ने अदालत में तर्क दिया कि अभियुक्त वैवाहिक समारोह में आर्केष्टा चलाता है, मुल्जिम के आर्केष्टा कार्यक्रम में लड़का-लड़की नाच गाने का कार्य करके लोगों का मनोरंजन करते है। जिसमें एक महिला कलाकार एक लड़की को अपने साथ लेकर आयी और प्रार्थी / अभियुक्त से कही कि यह उसकी दोस्त है, जो उसके साथ रहेगी। इससे पूर्व अभियुक्त कभी भी उस लड़की को नहीं देखा था और न ही मिला था । प्रार्थी / अभियुक्त निर्दोष है। प्रार्थी को वादी मुकदमा को द्वारा बेवजह फंसाया जा रहा है। अभियुक्त दिनांक 27.01.2023 से जिला कारागार में निरूद्ध है। अभियुक्त का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
👉माननीय न्यायालय द्वारा दोनो पक्षों की दलीलो को सुनने के बाद आरोपी आकाश सोनकर को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
Comments
Post a Comment