वाराणसी। शनिवार की रात भेलूपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और अधिवक्ता के बीच बड़ा टकराव सामने आया। जानकारी के अनुसार, भेलूपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक कन्हैया पर अधिवक्ता को लोहे की वस्तु से प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। 👉 पीड़िता अधिवक्ता की पत्नी शारदा सिंह ने थाना भेलूपुर में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह अपने पति अधिवक्ता शिवा प्रताप सिंह के साथ देवी लक्ष्मी के दर्शन कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान रथयात्रा चौराहे पर नो-एंट्री का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें रोका। जब अधिवक्ता ने अपना परिचय दिया तो मौजूद दरोगा कन्हैया आग-बबूला हो गया और कथित रूप से कहा – “अधिवक्ता जीने लायक नहीं होते, ये कीड़े हैं, मारो साले को।” 👉 इसके बाद दरोगा ने लोहे की धातु से अधिवक्ता पर हमला कर दिया, जिससे उनका हेलमेट और चश्मा टूट गया और आंख के ऊपर गंभीर चोटें आईं। घायल अधिवक्ता को तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 👉 घटना की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में अधिवक्ता रात में ही ट्रॉमा सेंटर ...
Comments
Post a Comment