✍️ Varanasi नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी

वाराणसी। नगर निगम सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना निर्गत हो चुकी है। आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया संपादित की जाएगी।
     उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी (प्रशासन)/उपजिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) रण विजय सिंह ने बताया कि नगर निगम वाराणसी महापौर/पार्षद एवं नगर पंचायत गंगापुर अध्यक्ष/सदस्य निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) द्वारा 11 अप्रैल, 2023 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का अंतिम दिनांक व समय 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2023 तक पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 03 बजे तक होगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 18 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11 से कार्य समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी का दिनांक व समय 20 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। मतदान 4 मई 2023 को पूर्वाहन 07 बजे से अपराहन 06 बजे तक होगा .। इसी के साथ ही जनपद में चुनावी आचार संहिता भी लागू हो गई है।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता