✍️ सेल्फी व सुसाइड पॉइंट बनी बनारस की दो पुल

वाराणसी: आज के नए युग मे युवा पीढ़ी के साथ-साथ मध्यम एवं उम्र दराज़ लोगो मे मोबाइल से सेल्फी और वीडियो बनाने की होड़ मची हुई है। लोग तरह- तरह के सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए जोखिम भरे तरीके अपनाते जा रहे है। अगर बात की जाए बनारस की तो बनारस शहर को जोड़ने वाली दो पुले राजघाट पुल व सामनेघाट पुल इन दिनों काफी चर्चा मे है।


राजघाट पुल के बगल मे नमो घाट नवनिर्मित है जिसकी झलक कैमरे मे कैद करने, सेल्फी लेने व विडियो बनाने के लिए राजघाट पुल पर से गुजने वाले लोग दो पहिया व चार पहियों वाली गाड़ियों को रोक कर सेल्फी और वीडियो बनाते है। वही उनके वजह से भले ही पुल पर जाम लगे या कोई दुर्घटना हो ऊन लोगो को फर्क नहीं पड़ता। मजे की बात यह है कि पुल पर लोग सेल्फी बनाने के लिए खड़े हैं या अपनी ईहलीला समाप्त करने के लिए कोई बता नही सकता। पिछले कुछ साल व महीनो में पुल से कूदने की घटना बढ़ती जा रही है। पुलिस और प्रशासन भी क्या कर सकता है, उनके मना करने के बावजूद कुछ चंद लोगो के ढीठपन से उनके उपर भी उंगली उठाई जाती हैं। स्थानीय पुलिस और आरटीओ पुलिस द्वारा मना करने पर भी उनसे बचने के लिए बीच पुल पर गाड़ी खड़ा करके सेल्फी ली जाती है। अब कौन सेल्फी के लिए रुका है और कौन पुल से कूद कर जान देने के लिए, यह कहना मुनासिब नहीं। वही दूसरी तरफ बात की जाए सामनेघाट पुल की तो पूर्व में पुल से कूद कर सुसाइड करने की घटना को देखते हुए पुल के दोनो तरफ लगभग 12 से 15 फूट की जाली लगा दी गई है। फिर भी लोग बाज नही आ रहे हैं। सेल्फी और वीडियो बनाने के चक्कर में लोग पुल पर गाड़ी रोककर जाम का मुख्य कारण बनते जा रहे हैं। सूत्रों से जाली लगने के बाद भी जाली पर चढ़कर गंगा में कूदने की कोशिश भी की जा चुकी है। इन दिनों दोनो राजघाट पुल व सामनेघाट पुल सेल्फी व सुसाइड के लिए समाचारों व सोशल मीडिया में सुर्खियों मे है। शासन प्रशासन लाख कोशिश कर ले, वह इन मानवीय सोच को बदल नही सकता न पाबंद लगा सकता है।






👉 बेबाक लेख प्रकाशन के लिए सम्पर्क करे व्हाट्सएप करे ---- 9451268245

👉 Support and contribute

👉 Google pay & Phonepe: (9451268245)

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता