✍️ आदिपुरुष: निदेशक व लेखक समेत पांच के खिलाफ कोर्ट में दी गई अर्जी
"कोर्ट मे अगली सुनवाई 27 जून "
"फिल्म आदिपुरुष के राम, सीता और रावण भी आरोपी"
"डायरेक्टर और राइटर के साथ एक्टर प्रभास (राम) सैफ अली खान (रावण) और कीर्ति सैनन को भी आरोपी बनाया"
वाराणसी:विवादित फिल्म आदिपुरूष के निर्माता- निर्देशक ओम राउत, लेखक मनोज मुंतशिर समेत पांच के खिलाफ आदमपुर थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता श्रीपति मिश्र ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उज्जवल उपाध्याय की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया।
👉अधिवक्ता ने फिल्म में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सभी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अदालत से अपील की है। आरोप लगाया गया है कि उक्त फिल्म हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस पर आधारित है। फिल्म के निर्माता निर्देशक व लेखक द्वारा रामायण के शब्दों में छेड़छाड़ किया गया है और वास्तविक शब्दों को बदल दिया गया है। फिल्म में किरदारों के चरित्र चित्रण को लेकर भी सवाल उठाया गया है। फिल्म को लेकर पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कारवाई नही की गई। अदालत ने अधिवक्ता के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए कैंट थाना से आख्या तलब की है। इस मामले में याचिका में फिल्म के निर्माता निर्देशक, लेखक के अलावा अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान व अभिनेत्री कृति सेनन को भी आरोपित किया गया है।
Comments
Post a Comment