✍️ कलेक्ट्रेट परिसर में खुले आम बिकता,पान-गुटखा
👉"ऑन रिकॉर्ड दुकानों से अधिक है दुकानों की संख्या"
👉"कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिबंधित है पान गुटखा"
👉"एलॉट दुकानों में भी बिकती है पान गुटखा"
वाराणसी: कलेक्ट्रेट परिसर में खुले आम बिकता है गुटखा और पान। बता दे की कलेक्ट्रेट परिसर में कुल 13 दुकाने ऑन रिकॉर्ड है, जिसकी नीलामी एडीएम प्रशासन के द्वारा प्रतिवर्ष राइफल क्लब में कराई जाती है। लेकिन दुकानों की बात की जाए तो परिसर के अंदर दुकानों की संख्या 13 से अधिक है जो अवैध रूप से संचालित होते है। कुछ दुकानों को छोड़कर अधिकांश दुकानों पर गुटखो की टंगी लड़ी देखने को मिल जाएगी, कुछ दुकानों पर पान और सिगरेट की भी बिक्री होती नजर आएगी। दुकानों की नीलामी के समय नीलामी जिस सामग्री को बेचने की होती है,लेकिन बिकता है कुछ और। बता दे की कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियो का आवागमन हमेशा होता रहता है। तमाम आलाधिकारियों द्वारा समय समय पर डेवलपमेंट को लेकर निरीक्षण किया जाता रहा है परन्तु दुकानदारों द्वारा बेखौफ बिक्री संचालित है।
Comments
Post a Comment