✍️ केंद्रीय कारागार में मनाया गया "योग दिवस"
वाराणसी:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेंट्रल जेल तथा जिला जेल वाराणसी में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी विजय कुमार विश्वकर्मा तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह तथा डिफेंस काउंसिल के उपस्थिति में जिला कारागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान निरुद्ध बंदियो द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
योग दिवस के अवसर पर विधिक सचिव विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया की भारत को योग गुरु कहा जाता है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग लाभकारी है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जिसका प्रसार अब विदेशों तक हो रहा है। विदेशों तक योग के प्रसार का श्रेय योग गुरुओं को जाता है। भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया। आज दुनियाभर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं। योग की इसी उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।
Comments
Post a Comment