✍️ धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के मामले में कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश


वादिनी ने अपने अधिवक्ता श्रीकान्त प्रजापति व विनोद यादव के जरिए प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 156(3) दाखिल किया था।

वाराणसी: सिविल जज (जू.डी)/ एफटीसी प्रथम की अदालत ने दुईजा देवी की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 156 (3) को स्वीकार करते हुए थानाध्यक्ष कैंट को आदेशित किया कि प्रार्थना पत्र में वर्णित घटना के संबंध में समुचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना कराया जाना सुनिश्चित करें।



👉 बता दें कि दुईजा देवी ने अपने अधिवक्ता श्रीकान्त प्रजापति व विनोद यादव के जरिए प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 156(3) दाखिल किया था, जिसमें आरोप है की सन 2011 में प्रार्थिनी के परिवार का अनिल कुमार पुत्र स्व उमाशंकर व सुभाष चन्द्र पुत्र शोभनाथ प्रार्थिनी के हिस्से की जमीन बेचने की बात करते रहते है। प्रार्थिनी को भी गुजर बसर के लिए रुपयों की आवश्यकता पड़ने पर अपने सम्पूर्ण आराजियात में से एक एक विश्वा बेचने की बात कही गयी, जिस पर अनिल कुमार व सुभाष चन्द्र द्वारा सरजू पुत्र अज्ञात व्यक्ति को लेकर प्रार्थिनी के पास आया और बतायें कि इनको जमीन लेना है जो व्यक्ति प्रार्थिनी के पास आया था वो अनिल कुमार का रिश्ते में साला है तथा बातचीत के दौरान प्रति विश्वा एक लाख रुपये में लेन देन तय हुआ उस हिसाब से पांच विश्वे का मु० पांच लाख रुपये देना सुनिश्चित हुआ। अनिल कुमार व सुभाष चन्द्र प्रार्थिनी को लेकर वाराणसी कचहरी पहुंचे तथा कार्यालय उपनिबंधक द्वितीय वाराणसी में सरजू की पत्नी रेखा देवी के नाम से रजिस्ट्री हुआ तथा प्रार्थिनी का मु० पांच लाख रुपये कैश अदा किया गया था। प्रार्थिनी को कुछ दिन पूर्व ज्ञात हुआ कि विपक्षी ने मिलकर उक्त आराजियात में से जितनी जमीन रेखा देवी पत्नी सरजू के नाम रजिस्ट्री करायी थी उससे अधिक जमीन बेच दिये है जब प्रार्थिनी को इस बात की जानकारी हुई तो प्रार्थिनी ने अपने नाती के माध्यम के उक्त आराजियात के जमीन की खतौनी निकाली, तब ज्ञात हुआ कि उक्त आराजियात में प्रार्थिनी के हिस्से की सम्पूर्ण जमीन की रजिस्ट्री जालसाजी व धोखाधड़ी कर हड़प कर लिया है। उपनिबंधक द्वितीय वाराणसी के कार्यालय के कर्मचारियों की मिली भगत से धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थिनी का अंगूठा लगवा लिया गया।





Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता