✍️ कचहरी कलेक्ट्रेट में निकला सांप
वाराणसी: कलेक्ट्रेट कचहरी परिसर में सरकारी अस्पताल के सामने कल्लू चाय वाले गुमटी के भट्टी में सुबह सुबह एक जोड़ा सांप घुस आया। सांप घुसने से वहां पर 5-6 की संख्या मौजूद लोगो में भय का माहौल व्याप्त हो गया। आनन-फानन में सांप पकड़ने वाले बचाऊ उर्फ बंगाली को बुलाकर दोनों सांपों को लोगो ने पकड़ाया। बचाऊ उर्फ बंगाली के अनुसार दोनों सांप करैत है।
Comments
Post a Comment