✍️ मणिपुर हिंसा को लेकर महिला अधिवक्ताओं ने जताया विरोध
""हाथ में लिखी तख्ती लेकर, निकाला कैंडल मार्च""
वाराणसी: मणिपुर से जुड़े महिलाओं पर यौन हमलों का वीडियो विचलित करने वाला हैं। हाल ही में दो महिलाओं के साथ हिंसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। वाराणसी में भी महिला अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में हाथ में लिखी स्लोगन तख्ती लेकर नारेबाजी की। तदोपरान्त महिला अधिवक्ताओं द्वारा विरोध करते हुए परिसर में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च का समापन डीएम पोर्टेको के पास हुआ। इस दौरान महिला अधिवक्ताओं ने अपने अपने बातों को रखा। महिला अधिवक्ताओ ने कहा कि आखिर कब तक हम महिलाएं पुरुषों के उपभोग का साधन बनेंगे। एक तरफ कहा जाता है "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" वहीं दूसरी तरफ मणिपुर में महिलाओं के साथ निर्मम घटना घटित हो रही है, जिसका संज्ञान उक्त दौरान नही लिया गया। जिसका हम लोग घोर निंदा करते हैं और सरकार से आरोपियों को सख्त से सख्त सजा की मांग करते हैं। इस दौरान दर्जनों महिलाएं व कुछ पुरूष अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment