✍️ अधिवक्ता ने लिखा पीएम को पत्र, मंहगाई को लेकर कसा तंज


वाराणसी: देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर आम जनता जहा परेशान और हैरान हैं। वही वाराणसी के एक अधिवक्ता ने मंहगाई से त्रस्त आकर पीएम को चिट्ठी लिख डाली। पत्र को डाक द्वारा भेज भी दिया। 

बता दे की डॉ0 हरिश्चन्द्र मौर्य पेसे से अधिवक्ता है और अलर्ट इण्डिया एनजीओ के अध्यक्ष भी है। मंहगाई को लेकर उन्होने पत्र में लिखा कि माननीय महोदय जी जनता के सुविधा के लिये आपने वादा किया था कि महंगाई कम होनी चाहिये, हर गांव में कब्रिस्तान के तर्ज पर श्मशान भी होना चाहिये, लेकिन महंगाई इतना चरम पर है कि गरीब का जीना दुर्लभ हो गया है। टमाटर 120रू0/किलो व दाल 150रू0 /किलो बाजार में बिक रहा है। जिससे खाद्यान सामाग्री गरीब के पहुंच से काफी दूर होता जा रहा है। ऐसे स्थिति मे गरीब भूखमरी के कारण क्षेत्रों में मृत्यु दर बढ़ गया है। महंगाई इस कदर बढ़ गया है कि कफन की किमत बाजार में पांच गुना बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में गरीब को मरने के बाद भी सुकुन से कफन नहीं मिल पा रहा है। जिससे प्रार्थी बहुत दुखी और आहत है।उपरोक्त समस्याओं को देखते हुये हर गांव में शमशान बनाया जाये तथा सरकारी गल्ले की दुकान मे खाद्यान के साथ-साथ कफन की व्यवस्था किया जावे जिससे क्षेत्र के गरीब जनता के सुलभ तरिके से कफन व श्मशान उपलब्ध हो सके देश व प्रदेश व क्षेत्रीय जनता आपके सदैव आभारी रहेंगे।





👉 बेबाक लेख प्रकाशन के लिए सम्पर्क करे व्हाट्सएप करे ---- 9451268245

👉 Support and contribute

👉 Google pay & Phonepe: (9451268245)

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता