✍️ अधिवक्ताओ ने मनाया विरोध दिवस, रहे न्यायिक कार्य से विरत


वाराणसी: उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के उपर हो रही अप्रिय घटना को लेकर वाराणसी का अधिवक्ता समाज दी सेन्ट्रल बार व दी बनारस बार एसोसिएशन के नेतृत्व में यूपी बार कौन्सिल के आह्वाहन पर विरोध दिवस मनाया व सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया। घटना के संबंध में अधिवक्ताओं का समूह जिलाधिकारी वाराणसी के जरिए मुख्यमंत्री को एसीएम तृतीय आकांक्षा सिंह को ज्ञापन सौंपा।

अधिवक्ताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रही अधिवक्ताओं की हत्या व उत्पीड़न की घटनाए बहुत ही चिन्ता जनक व दुःखद है। अभी हाल ही में सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद व जमालपुर अलीगढ़ के अधिवक्ता अब्दुल मुगीश की सरेआम दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयीं। प्रतापगढ व जौनपुर के अधिवक्ताओं के साथ उत्पीड़न की गम्भीर घटनाएं घटित हुई। जिससे सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज मर्माहत व दुखी है व घोर आक्रोश व्याप्त है । घटना के सम्बन्ध में शासन एवं प्रशासन से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही प्रदेश सरकार से अपेक्षित है। ताकि समाज में कड़ा सन्देश जाए।





Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता