✍️ अधिवक्ता को चेंबर में घुसकर थप्पड़ मारने का मामला
वाराणसी: गंगापुर क्षेत्र का मामला,अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर दबंग द्वारा मारी गई थप्पड़, सोशल मीडिया पर विडियो वायरल। इस प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं का एक समूह पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से मिलकर कार्यवाही की मांग की। बता दें कि मामला थाना रोहनिया से सम्बन्धित है।
👉बता दें कि अधिवक्ता मनोज कुमार पांडेय का चैंबर गंगापुर के राजेश के मकान में दूसरे तल पर स्थित है, जिसमें वह रविवार के दिन बैठा करते हैं।
👉तहरीर के मुताबिक रविवार के दिन जब अधिवक्ता मनोज पांडेय अपने चेंबर में बैठकर कुछ क्लाइंट के साथ मुकदमा संबंधित वार्तालाप कर रहे थे, तभी गंजारी गांव के राजन सिंह पुत्र रामनारायण सिंह उनके चेंबर में घुसकर रंगदारी मांगने लगे और कहा कि हमें पांच लाख दो नहीं तो तुम्हारी चैंबर और तुम्हें यहां से हटा देंगे और मारने पीटने लगे जिसका अधिवक्ता ने वीडियो भी बनाया है और मारने पीटने के बाद जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दिया। अधिवक्ताओं के तहरीर पर स्थानीय थाना ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
Comments
Post a Comment