✍️ हापुड़ मामले को लेकर अधिवक्ता रहे हड़ताल पर


वाराणसी: हापुड़ में वकीलों पर हुए पुलिस लाठी चार्ज मामले में वाराणसी कोर्ट के वकीलो ने परिसर में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वाराणसी कोर्ट के वकीलो ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही हेतु एसीएम प्रशासन को ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार वाराणसी, इलाहाबाद के अलावा लखनऊ बेंच के वकील भी हड़ताल पर रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और अवध बार एसोसिएशन ने वर्चुअल मीटिंग कर यह फैसला लिया।

वाराणसी के अधिवक्ताओं ने पुलिस के लाठी चार्ज की निंदा की। बनारस बार व सेंट्रल बार एसोसियेशन वाराणसी ने उत्तर प्रदेश सरकार से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो सके उसके लिए एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने बात कही है।

👉*बार काउंसिल ने की घटना की निंदा*

मामले को लेकर यूपी बार काउंसिल ने प्रेस नोट जारी कर घटना की निंदा की है। बार काउंसिल ने हापुड़ के एसपी समेत घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किए जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ और वरिष्ठ सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की भी मांग की है।


👉*जाम खुलवाने के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज*

बता दें कि कुछ समय पहले यूपी के हापुड़ में एक महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसे लेकर पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसका विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्यायिक कार्य बंद रखते हुए तहसील चौपला पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच खींचातानी के बीच पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लाठीचार्ज शुरू कर दिया था।


 👉*कचहरी में सुरक्षा के इंतजाम*

एसीपी वरुणा जोन डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि बनारस में जगह-जगह शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह हॉटस्पॉट बनाया गया है भारी मात्रा में फोर्स उपलब्ध कराई गई है, साथ-साथ जो हमारे गोपनीय खुफिया तंत्र हैं उनको अलर्ट रखा गया है,अभी तक कोई ऐसी अप्रिय स्थिति नहीं पैदा हुई है,शांति व्यवस्था पूर्ण तरह कायम है ।

Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता