✍️ क्या वाराणसी कमिश्नरेट होने के बाद पुलिसकर्मियों में बढ़ी भ्रष्टाचार ?



अशोक पाण्डेय की क़लम से✍️

वाराणसी: ऐसा नहीं है कि इन भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पुलिस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला उच्च आधिकारियों तक पहुंचने पर सम्बंधित मामले के दोषियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। बावजूद इसके, जनवरी से अब तक चार पुलिस कर्मी अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं इसके अलावा कोई डकैती तो कोई भ्रष्टाचार के आरोप में नपा है।


वाराणसी पुलिसकर्मी की करतूत, जिसके कारण बदनाम हुई कमिश्नरेट की छवि

👉9 सितम्बर 2023 को एंटी करप्शन की टीम ने मंडुआडीह थाना अंतर्गत मड़ौली चौकी प्रभारी वाराणसी पुलिस को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

👉24 अगस्त को अमरुद तोड़ने के विवाद में गैर इरादतन हत्या के मुकदमे की विवेचना में लापरवाही के आरोप में चोलापुर थाने के दरोगा हरि किशन यादव को निलंबित किया गया।

👉गो तस्करों की पैरवी करने के आरोप में 19 अगस्त को कैंट थाने के सिपाही मनोज सरोज और अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए।

👉5 अगस्त को चार सिपाहियों सहित पांच पुलिस कर्मियों को अलग-अलग आरोप सिद्ध होने पर बर्खास्त किया गया।

👉11 जुलाई को सफाई कर्मी की निर्ममता से पिटाई करने के आरोप में कोतवाली थाने के दरोगा दिलेश कुमार को निलंबित किया गया।।

👉5 जुलाई को चौकाघाट चौकी प्रभारी सुफियान खान से अभद्रता के आरोप में जैतपुरा थाने के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को निलंबित किया गया।

👉17 जून को बेरहमी से एक युवक की पिटाई के आरोप में सिंधौरा थाने के दरोगा अरविंद यादव को निलंबित किया गया।

👉15 जून को सारनाथ थाने के सिपाही त्रिलोकी भारद्वाज को देह व्यापार में संलिप्तता उजागर होने पर उसे निलंबित किया गया।

👉10 जून को डकैती के आरोपियों से मिलीभगत के आरोप में भेलूपुर थाने के पूर्व थानाध्यक्ष रमाकांत दूबे सहित सात पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया गया। इस मामले में अभी जांच पड़ताल चल रही है। प्रकरण में बर्खास्त सात पुलिसकर्मी वाराणसी पुलिस भी आरोपित हैं। जिनकी गिरफ़्तारी शेष है।

👉25 मई को सारनाथ व कैंट थाने के हेड कांस्टेबल विनय कुमार, दीपक सिंह और प्रशांत सिंह को रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

👉11 मई को जंसा थाने के दरोगा अभिषेक वर्मा को घूस लेते हुए पकड़ा गया।

👉वही 18 सितम्बर को पुलिस चौकी राजातालाब प्रभारी धर्मेन्द्र शुक्ला को आज पच्चीस हजार रुपए घुस लेते समय एंटीकरप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया ।

🗣️अब देखना होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार व वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस क्या कार्यवाही अपने ही विभाग करती है।




Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता