✍️ अधिवक्ता: सेंट्रल बार के पदाधिकारी को मिला धमकी भरा पत्र


वाराणसी: सेंट्रल बार एसोसिएशन के प्रबंध समिति सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रेमचंद मिश्रा को उनके घर पर पत्थर में लपेटकर कागज के टुकड़े में लिखित रूप से 5 लाख रूपए की फिरौती मांगते हुए परिवार व अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई। 


👉चिट्ठी में उल्लेख के अनुसार एक सप्ताह के अंदर पैसा लेकर लक्सा क्षेत्र में पहुंच कर फोन करने को कहा गया। चिट्ठी में मोबाइल नंबर भी अंकित है। इस संबंध में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला। पुलिस कमिश्नर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रकरण की जांच एसीपी रोहनिया को सौंपी और अधिवक्ताओं को स्पष्ट किया कि जल्द ही उक्त के संबंध में खुलासा किया जाएगा।

👉 अधिवक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के ऊपर आए दिन हमले हो रहे हैं, अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट का लागू होना आवश्यक है वरना ऐसी घटनाए होती रहेगी।





Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता