✍️✍️ SSC (MTS) की परीक्षा में बैठे फेक अभ्यर्थी की हुई जमानत


बचाव पक्ष की ओर से बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता आशीष कुमार सिंह प्रवीण श्रीवास्तव व संतोष पाल ने पक्ष रखा।

वाराणसी: सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने एसएससी एमटीएस की परीक्षा में बैठे फेक अभ्यर्थी अभियुक्त शिवम कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम जमालपुर थाना हाजीपुर जिला वैशाली बिहार की जमानत प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत दे दी। बचाव पक्ष की ओर से बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता आशीष कुमार सिंह प्रवीण श्रीवास्तव व संतोष पाल ने पक्ष रखा।

 👉अभियोजन कथानक के अनुसार, वादी मुकदमा सुधीर कुमार ने पुलिस थाना सारनाथ में प्राथमिकी दर्ज कराई कि दिनांक 04-09-2023 को सारनाथ इंस्टीटुट आफ टेक्नोलाजी, तिलमापुर आशापुर वाराणसी पर एसएससी एमटीएस की परीक्षा आयोजित है यह परीक्षा (एसएससी एमटीएस) 01-09-2023 से 14-09-2023 तक तीन पालियों में आयोजित है। जहां पर बादी टीसीएस कम्पनी के द्वारा वीसीओ (वेन्यू कमान्डिंग आफिसर) के पद पर कार्यरत है। परीक्षा सुबह से तीन पालियों में होती है। जब बादी द्वारा तृतीय पाली के परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान परीक्षा केन्द्र के गेट पर पहिचान पत्र व प्रवेश पत्र की जांच की जा रही थी कि उसी समय मूल अभ्यर्थी राजा कुमार पुत्र पप्पू कुमार यादव निवासी मोहम्मदपुर, वैशाली, बिहार, रोल न०-3013019981 का आधार कार्ड, प्रवेश पत्र व फोटो लेकर एक अभ्यर्थी आया। जब उसकी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र की जांच की गई तो आधार कार्ड के फोटो को देखकर उस पर संदेह हुआ जिसके पश्चात उसकी मिलान रजिस्ट्रेशन डेस्क पर आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गए डाटा (फोटो, नाम रोल नंबर बर्थ हस्ताक्षर) से मिलान किया गया तो यह पाया कि मूल अभ्यर्थी को फोटो से उपस्थित (फेक) अभ्यर्थी का चेहरा (फोटो) नहीं मिल रहा था। फिर उससे पूछताछ की गयी तो उसने स्वीकार किया कि वह आधार कार्ड पर फोटो बदलकर अपना फोटो लगाकर मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था। वह अपना नाम (फेक अभ्यर्थी) राजीव कुमार पुत्र पप्पु कुमार यादव पता मोहम्मदपुर वैशाली बिहार बताया। फेक अभ्यर्थी का वास्तविक नाम शिवम कुमार पुत्र मनोज कुमार पता ग्राम जमालपुर पोस्ट सुभई, थाना हाजीपुर जिला वैशाली बिहार है। जिसके पश्चात फेक अभ्यर्थी से घोषणा पत्र लिखवाया गया व दोनों हाथों के दसों अंगुलियों के निशान लिया व अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया व अपने साथ थाने लेकर आया।




Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता