✍️✍️ BBA चुनाव 2024: 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र हुए निरस्त


वाराणसी: दी बनारस बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव 2024 हेतु हुए नामांकन पत्रों की जाँच बृहस्पतिवार को वरिष्ठ समितियों द्वारा की गई। नामांकन पत्रों की स्कूटनी होने के उपरांत तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया। नामांकन पत्रों के जाँच के दौरान चुनाव समिति अध्यक्ष अशफाक अहमद,क्षत्रधारी सिंह, राधे मोहन त्रिपाठी, अवधेश कुमार कुशवाहा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा व सहयोगी के रूप में प्रदीप श्रीवास्तव व अजय बरनवाल उपस्थित रहे। 

👉चुनाव समिति सदस्य क्षत्रधारी सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों के जाँच के दौरान तीन प्रत्यासियो का नामांकन पत्र निरस्त किया गया। शेष पदों के लिए विभिन्न प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए।

निरस्त होने के क्या है कारण, पढ़िए 

👉बनारस बार एसोसिएशन में कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार शर्मा की सदस्यता 10 वर्ष पूरी नहीं है, अपितु 8 वर्ष की है। वही संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय व प्रशासन) पद पर अजय कुमार वर्मा की सदस्यता 10 वर्ष पूर्ण नहीं हुई बल्कि 9 वर्ष ही पूर्ण है। इसी क्रम में प्रबंध समिति सदस्य 15 वर्ष से कम पद के लिए धर्मेंद्र कुमार सिंह चंदेल की भी सदस्यता 10 वर्ष पूर्ण नहीं बल्कि 9 वर्ष पूर्ण है।




Comments

Popular posts from this blog

✍️✍️ बार के अभियान में कुछ पकड़े गए, कुछ चेकिंग देख कुर्सी छोड़ हुए फरार

✍️✍️ महिला अधिवक्ता को एसडीएम द्वारा हिरासत में रखने का आरोप, अधिवक्ताओं का हंगामा

✍️✍️ अधिवक्ता व पेशकार के मध्य लड़ाई पकड़ी तूल, डीएम के आश्वासन पर लौटे अधिवक्ता